लेटेस्ट बॉलीवुड हिंदी सांग ‘शिकायत’ में आवाज सुपरस्टार गायिका अर्चना गोर ने दी हैं। बॉलीवुड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का यह सॉन्ग सारेगामा म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
‘शिकायत’ सुपरहिट गीत के मुख्य कलाकार हुमा कुरैशी हैं। इस गाने का म्यूजिक संजय लीला भंसाली ने कंपोज किया हैं, साथ ही गाने के लिरिक्स ए एम तुराज़ ने लिखे हैं।
Shikayat Song Lyrics
किसी की याद में शामे गुजरने के लिए, कलेजा चाहिए खुद को मारने के लिए
के घात मौत के हर दिन उतरना पड़ता है, ये इश्क़ दिल में मेरी जाँ उतारने के लिए
सुना है के उनको शिकायत बोहोत है x2, तो फिर उनको हमसे मोहब्बत बोहोत है
सुना है के तोड़ देते है दिल तो, हमें टूटने की भी आदत बोहोत है
सुना है के उनको शिकायत बोहोत है x2
नजर भर के वो देखते भी नहीं है, हमारे लिए भी सोचते भी नहीं है
नहीं है, नहीं, सोचते भी नहीं है
गुजरते है हम रोज पहलु से उनके, मगर वो हमें रोकते भी नहीं है
हाँ रोकते भी नहीं है, हाँ हाँ रोकते भी नहीं है
सुना है के नफरत वो करते हमसे, हमें उनकी नफरत से राहत बोहोत है
सुना है के उनको शिकायत बोहोत है x2
शहर चाहे जीवन का वीरान कर दो, मगर देख कर हमको हैरान कर दो
भरम आज भी है वफाओं का हमको, इजाजत है जाना खताओं की तुमको
खता पर भी उनकी खफा हम नहीं है, किसी हाल में भी जुदा हम नहीं है
नहीं है नहीं हाँ जुदा हम नहीं है
वो इल्जाम जितने भी चाहे लगा ले, वफादार है बेवफा हम नहीं है
हाँ हाँ बेवफा हम नहीं है x2
सुना है वो वो भूल जाते है मिल कर, हमें उनकी यादो की दौलत बोहोत है
सुना है के उनको शिकायत बोहोत है
सुना है, सुना है शिकायत बोहोत है, हाँ जी, हाँ जी सुना है मोहब्बत बोहोत है
हाँ हाँ हाँ हाँ उनकी नफरत से राहत बोहोत है, हमें टूटने की भी आदत बोहोत है
शिकायत, मोहब्बत, हाँ राहत बोहोत है, हमें उनकी यादो की दौलत बोहोत है
सुना है, सुना हाँ हाँ हमने सुना है, सुना, सुना, सुना है
सुना है के उनको शिकायत बोहोत है
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान ||