रेणुका पंवार की आवाज में ‘चटक मटक’ सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं। ‘चटक मटक’ शानदार हरयाणवी गाने में सपना चौधरी और रेणुका मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वही गीतकार हैं बिट्टू सोरखी |
इस गीत का म्यूजिक गुलशन म्यूजिक ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग वाट्स रिकार्ड्स कंपनी की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं।
Chatak Matak Song Lyrics
हो घाली आख्या में स्याही
रे बिंदी माथे पे लाई
बहू सब करदी गाम की फैल
मैं बनठन के जब आई
हो घाली आख्या में स्याही
रे बिंदी माथे पे लाई
बहू सब करदी गाम की फैल
मैं बनठन के जब आई
ओह सारे देवर जेठा के
मैं गयी खटक खटक
हो गज का घूँघट काढ़ चाली
मैं तो मटक मटक
गज का घूँघट काढ़ चाली
मैं तो मटक मटक
हां चूड़ा हाथा मे खनके
तागड़ी छन छन छन छनके
घुमां दी चोटी ने लिकाड़ी
गाल में मोरनी बनके
घुमां दी चोटी ने लिकाड़ी
गाल में मोरनी बनके
बिट्टू सोरखी इशारे में
गया रे झटक
हो गज का घूँघट काढ़ चाली
मैं तो मटक मटक
गज का घूँघट काढ़ चाली
मैं तो मटक मटक
टोकनी दुँगे दर राखी
मटकनी चाल करे चाला
मेरे गोरे गोरे रंग पे
सूट यो जच रा पटियाला
मेरे गोरे गोरे रंग पे
सूट यो जच रा पटियाला
जो मनने देखे साँस
जावे उसकी अटक
हो गज का घूँघट काढ़ चली
मैं तो मटक मटक
गज का घूँघट काढ़ चली
मैं तो मटक मटक
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||