Home Haryanvi फादर साब – हरियाणवी सॉन्ग | Khasa Aala Chahar | Lyrics

फादर साब – हरियाणवी सॉन्ग | Khasa Aala Chahar | Lyrics

‘फादर साब’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में खासा आला चाहर और राज सैनी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वही गीतकार हैं खासा आला चाहर | खासा आला चाहर की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।

Advertisement

इस गीत का म्यूजिक चौपाल स्टूडियो ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘फादर साब’ रेड हिल म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।

Father Saab Song Lyrics

कहने की हिम्मत न हुई बाबू कदे
अर इब्ब टेम बदलांगे
तेरी ऐ माटी का मैं हूं
देखदा रहिये मजा आवागा

ओए ओए ओए ओए ओए
आं आं आं आं आं

राख भरोसा बाबू रे
तेरी एंडी तोर बना दूंगा
टेम आन दे यारा का
तन्ने जहाँजा बीच घुमा दूँंगा

Advertisement

पित्तल का तेरा होक्का लियादु
भारंगे पोते चिमल तेरी
माँ गेल्या गोल्डन जुबली पे
बनवूंगा फिल्म तेरी

2 बेटे तेरे नाम के बाबू
काम बनाएगे ऑर्डर पे
एक करेगा सेवा तेरी
एक खड्या से बॉर्डर पे

फॉर्च्यूनर की चेस्सी बाबू
बुग्गी में जुड़वा दूंगा
टोंट मारे थे तेरे पे
मैं सारे कुन्न में ला दूंगा

हरियाणा ते उड़ी फ्लाइट
होव लैंड अमेरिका री
लांदी जीप में लाए गेडी
चाले तेरा सिक्का रे

कथे होज्या यार तेरे तो
रम की लिया दू बोतल रे
फेर पेग बनायाये थाडे ज्यू
उस शाहपुर आले होटल पे

Advertisement

चोरी जरी करु न बाबू
मूछ पैना के रहिये तू
यो जावे मेरा लाडला बेटा
छात्ती तान के कहिये तू

सरनेम तेरा मन्ने मिल रिया बाबू
और क्या हे की लोड नहीं
माँ मेरी देवी माँ बरगी
या तेरे ते बड़ा गॉड नहीं

नशे पते के हाथ न लाउ
करुंगा रोशन नाम तेरा
ठेका ना मन्ने दुनिया का
बस करे प्राउड गाम तेरा

मेरी खातर तोडया गात तन्ने
बलदा की क्यू खेता में
जेंटलमैन मैं बना दिया
तू आप रुल्या था रेता में

उसूल तेरे मेरे दिल में बसरे
माडे दिन भी याद मनने
सारी कहन पुघा दू बाबू
जो कर राखी फरियाद तन्ने

3 मंजिला पावे कोठि
बैठे मोर मंडेरे पे
देदे के नाम की नाम प्लेट
ज्यू लागे लाइट अँधेरे पे

6 फुट आले गार्ड चाले
तेरे लाल के चारु मेर
इंडस्ट्री में आगया रे
इब खासा आला खुल्ला शेर

सुवाद घना था बाबू रे
तेरे कांधे आले झूला का
लाखा में भी आवे ना
जो मजा था तेरे कुला का

नीली छत्री आले राखियां
ख्याल मेरे माँ बाबू का
धन माया मन्ने न चाहिये
घर रह ज्या मान है साधु का

ओए ओए ओए ओए ओए
आं आं आं आं आं

भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||