‘राजस्थान’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में खासा आला चाहर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वही गीतकार हैं खासा आला चाहर | खासा आला चाहर की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।
इस गीत का म्यूजिक डीजे स्काई ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘राजस्थान ’ टाइम्स म्यूजिक हरयाणवी की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
Rajasthan Song Lyrics
ओ आयो राजस्थान थारे, थारो लुक मने मारे
गोली दिल के माह तारे थारो रूप
रे तू चढ़ती से धुप, आज्या खोल्या सनरूफ
तेरी सूरत बाखूब छोरी हो
ओ जैसलमेर की तू रेत, छोरी अफीम का तू खेत
तने देख के ने लाग जावे आप ऐ ब्रेक
मेरे दिल में तू आई, इब रही ना समाई
तेरी पकड़ी कलाई छोरी हो
ओ आयो राजस्थान थारे, थारो लुक मने मारे
गोली दिल के माह तारे थारो रूप
रे तू चढ़ती से धुप, आज्या खोल्या सनरूफ
तेरी सूरत बाखूब छोरी हो
ओ तेरी कमर पे तागड़ी जो करे बेईमान
बहोत हो लिया से तेरा मत लेवे इम्तेहान
थोड़ा ठीक ठीक ला ले, तेरे दिल में बसा ले
खासा आले ने तू चाह ले छोरी हो
ओ आयो राजस्थान थारे, थारो लुक मने मारे
गोली दिल के माह तारे थारो रूप
रे तू चढ़ती से धुप, आज्या खोल्या सनरूफ
तेरी सूरत बाखूब छोरी हो
ओ तेरा मारया मैं मरीज, तने करया में फ्रीज
पूरी ऐश ते तू रहिये, तेरी टूटे ना क्रीज
छपवा दयु इस्तेहार, मने पहली पहली बार
होया तेरे ते रे प्यार छोरी हो
ओ आयो राजस्थान थारे, थारो लुक मने मारे
गोली दिल के माह तारे थारो रूप
रे तू चढ़ती से धुप, आज्या खोल्या सनरूफ
तेरी सूरत बाखूब छोरी हो
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||