Home Punjabi वूडू – पंजाबी सॉन्ग | Badshah | Lyrics

वूडू – पंजाबी सॉन्ग | Badshah | Lyrics

पंजाबी एल्बम का सुपरहिट सॉन्ग ‘वूडू’ बादशाह की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। लेटेस्ट डीजे मिक्स पंजाबी सांग में आवाज सुपरस्टार सिंगर बादशाह, जे बल्विन, तैन्यु ने दी हैं।

Advertisement

‘वूडू’ सुपरहिट गीत के मुख्य कलाकार बादशाह हैं। इस गाने का म्यूजिक बादशाह ने कंपोज किया हैं, साथ ही गाने के लिरिक्स जे बल्विन, टैनी, बादशाह ने लिखे हैं।

Voodoo Song Lyrics

मैं इस बंदी के साथ हूँ
पर दिमाग में तू
चाहूँ या चाहूँ ना
मेरी हर बात में तू

तेरे आगे हूँ बेबस
ऐसे ना मुझपे हंस
आई डॉन’ट क्नोव व्हाट द टू डु, डु

तू करे कंट्रोल मुझे जैसे वूडू
जैसे वूडू जैसे वूडू
करे कंट्रोल मुझे जैसे वूडू
जैसे वूडू जैसे वूडू

Advertisement

(करे कंट्रोल मुझे जैसे वूडू
जैसे वूडू जैसे वूडू
करे कंट्रोल मुझे जैसे वूडू
जैसे वूडू जैसे वूडू) x2

सांप है कमर कोई है कोई है
तुझे दुनिया का डर कोई है नहीं है
जो ना रख दिया हो तूने घुमा के
वो जाना ऐसा सर कोई है

तू हलके में लेने वाली चीज़ नहीं
मुझमे भी ज़रा भी तमीज नहीं
हर ताले की चाभी है मेरे पास
पर डर है मेरी गाडी में किज नहीं

जब हिलती कुछ भी ना बचता
कहने को ओह ओह
कभी यहाँ दिखती कभी वहां दिखती
जैसे जुड़वाँ बहने दो ओह ओह ओह ओह

Advertisement

बॉडी जब हिल्ले हिल्ले
सटिस्फैक्शन मुझे मिले मिले
क्यूँ सर पे चढ़ रही है तू

(करे कंट्रोल मुझे जैसे वूडू
जैसे वूडू जैसे वूडू
करे कंट्रोल मुझे जैसे वूडू
जैसे वूडू जैसे वूडू) x2

बादशाह
जे बलवीन!
लैटिनो गैंग गैंग
इट’स योर बॉय बादशाह

स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान ||