सोहन सिंह की आवाज में ब्यान नाचे सॉन्ग बालाजी का राजस्थानी भजन है। रेखा मीणा व सिद्धार्थ अभिनीत गीत का निर्देशन बाबूलाल सैनी ने किया हैं। मारवाड़ी एल्बम का सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं । एल्बम गीत के निर्माता गोपाल सैनी हैं।
बजरंग बालाजी की पैदल में डीजे पर ब्यान जमकर नाचे रही हैं और लुल लुल के घूमर खा रही हैं। भक्त बाबा की जय जयकार करते हुए मंदिर में जा रहे हैं और बाबा के चरणों में अपना शीश निवा रहे हैं। हर साल बाबा की यात्रा में लाखो यात्री शामिल होते हैं और तन मन धन से लोगो की सेवा करते हैं।
Byan Naache Song Lyrics
बजरंग बालाजी के डीजे माळे ब्यान नाचे x2
ब्यान नाचे रे रंगीली ब्यान नाचे
ब्यान नाचे रे नखराली ब्यान नाचे
बजरंग, ओ बजरंग
ओ बजरंग बालाजी के डीजे माळे ब्यान नाचे
बजरंग बालाजी का मंदिरिया में धमचक माचे x2
धमचक माचे रे रंगीली ब्यान नाचे x2
बजरंग, ओ बजरंग
ओ बजरंग बालाजी के डीजे माले ब्यान नाचे
बाबा बालाजी की यात्रा हर साल जा छे x2
हर साल जा छे रे ब्यान जोरा नाचे
बजरंग, ओ बजरंग
ओ बजरंग बालाजी के डीजे माले ब्यान नाचे
बजरंग बालाजी का भक्त चालीसा वांचे x2
स्तुति वांचे रे सुन्दरकाण्ड वांचे x2
बजरंग, ओ बजरंग
ओ बजरंग बालाजी के डीजे माळे या ब्यान नाचे
गावे सोहन सिंह प्रहलाद अल्फ़ा कैसेट्स बाजे x2
कैसेट्स बाजे भजना की सीडी बाजे
बजरंग, ओ बजरंग
ओ बजरंग बालाजी के डीजे मा ले या ब्यान नाचे
अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :
स्वच्छता अपनाओ |
देश को विकास के पथ पर लाओ ||