Home Haryanvi देशी देशी – हरियाणवी सॉन्ग | Raju Punjabi, KD | Lyrics

देशी देशी – हरियाणवी सॉन्ग | Raju Punjabi, KD | Lyrics

‘देशी देशी’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में विक्की काजला, एम डी और प्रियंका तिवारी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वही गीतकार हैं के.डी | राजू पंजाबी और के.डी की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।

Advertisement

इस गीत का म्यूजिक वी आर ब्रोस ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘देशी देशी’ सोनोटेक कैसेट्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।

Desi Desi Song Lyrics

देशी देशी ना बोल्या कर छोरी रे
इस देशी की फैन या दुनिया होरी रे
देशी देशी ना बोल्या कर छोरी रे
इस देशी की फैन या दुनिया होरी रे

मेरी माँ बोले जो बोली वा ना छोडू मैं
जा मेरी तरफ ते क्लियर मैडम सॉरी रे

देशी देशी ना बोल्या कर छोरी रे
इस देशी की फैन या दुनिया होरी रे
देशी देशी ना बोल्या कर छोरी रे
इस देशी की फैन या दुनिया होरी रे

Advertisement

मने बाबू गेल्या खेत कमा के देख्या से
मण ते भारी सर पे भरोटा टेक्या से
हो यारा गेल्या देशी दारू पी राखी
माहरे घर ते चौथी गाल म मैडम ठेका से

थारा ऊपर नीचे आणा जाणा लिफ्टा म
हम कड पे धर के लेज्या कणक की बोरी रे

देशी देशी ना बोल्या कर छोरी रे
इस देशी की फैन या दुनिया होरी रे
देशी देशी ना बोल्या कर छोरी रे
इस देशी की फैन या दुनिया होरी रे

देशी देशी बोल मने कोई बात ना
पर बोल्या पाछे खाम खा नु नाक ना चढ़ाया कर
और किते काटिये तू जाके अंग्रेजी
चार आखरा की मेरे ते मरोड़ ना दिखाया कर

राम राम बोल छोरी हाय हैल्लो छोड़
अंग्रेजी म तो हाथ माहरा घणा तंग से
शहर आले कहते होंगे हाउ आर यू
माहरे गामा म तो सीधा बोले के ढंग से

Advertisement

न्यू ना सोचे हमने या बोलणी ना आती
ऐसी बोल दयाँगे कहगी लठ गाड़ दिया
पउवा पीया पाछे जब बोला अंग्रेजी
अंग्रेज भी न्यू कहंगे वॉव चाला पाड़ दिया

मजाक ना बणावे मेरे देशीपणे का तू छोरी
देशी रहणा सहणा मने घर के सिखावे से
धोया धाया मिले मनै कुडता पजामा
मेरी माँ मेरे कान तले काला टिक्का लावे से

देशी मेरे बोल छोरी
देशी मेरी बात छोरी
देशी है कलम और देशी मेरा गाणा
जिसने तू सारी हाण देशी देशी कहए जा से
उसे देशी ने यो सारा चाहवे हरियाणा

मेरी स्टोरी बहोत घणी दुखदायक रे
मैं घरक्या की नजरा म था नालायक रे
यो कोन्या करे पढ़ाई लादयो खेती म
दो साल का माँग्या टेम मैं बणग्या गायक रे

आज फैन फॉलोविंग तेरे यार की यूके म
और तेरे जिसी कई गूगल पे भी टोहरी रे

देशी देशी ना बोल्या कर छोरी रे
इस देशी की फैन या दुनिया होरी रे
देशी देशी ना बोल्या कर छोरी रे
इस देशी की फैन या दुनिया होरी रे

भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||