‘कह दिए’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में मनीषा शर्मा और बिंटू पाबरा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वही गीतकार हैं के पी कुंदू और बिंटू पाबरा | मनीषा शर्मा और बिंटू पाबरा की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।
इस गीत का म्यूजिक बम्बू बीट ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘कह दिए’ जस रिकार्ड्स एंटरटेनमेंट की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
Kah Diye Song Lyrics
हो गाडी भर के आये बन्दे आज डार्लिंग
रे काग्या ते कदे डरदे कोनी बाज डार्लिंग
लेरे हाथ में बन्दूक और गोली गोझ में
इसे इसे घने देखूं बोली रोज मैं
तने करके प्लान ठावेगे
रे मैं गोड़े भी टिका दयू कह दिए
रे वो मार के ने सोवे से तने
नींद राता की उड़ा दयू कह दिए
रे वो चकेगे अँधेरे में तने
तारे दिन में दिखा दयू कह दिए
तने धोखा करके दाबेगे
या सोच अकल के छोटा की
अरे सहज दबाये नहीं दबदे
तासीर या खागड झोटा की
असले पटाश लेके
असले पटाश लेके फिरे दहाड़ते
सोते कानपुरी जावेगे रे कान पाड़ते
वो इशारा पे नचावे सब ने
बेम्बू बीट पे नचा दयू कह दिए
रे वो मार के ने सोवे से तने
नींद राता की उड़ा दयू कह दिए
रे वो चकेगे अँधेरे में तने
तारे दिन में दिखा दयू कह दिए
से दादालाही बेर थारा
तेरा वेट करे से बचपन ते
थ्री व्हीलर टम्पू जान मेरी
कद जीते आठ सो पचपन ते
दांत पेने पेने राखे
दांत पेने पेने राखे वो ब्लेड बरगे
के.पी बिंटू से कब्बडी आली रेड बरगे
चक्कू पीठ में बिठावेगे तेरे
जाली छाती की बना दयू
रे वो मार के ने सोवे से तने
नींद राता की उड़ा दयू कह दिए
रे वो चकेगे अँधेरे में तने
तारे दिन में दिखा दयू कह दिए
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||