लेटेस्ट डीजे मिक्स राजस्थानी सांग धमकणी चाल में आवाज रामसिंह गुर्जर ने दी हैं। राजस्थानी एल्बम हिट्स का सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एण्ड़ फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। गीत के निर्माता गोपाल सैनी व निर्देशक बाबूलाल सैनी हैं।
गौरी अपने पिया से नाराज होकर नयी चप्पल की मांग कर रही हैं और उसके बदले पिया गौरी से घर का कितना भी कराले। वही गौरी का मन अकेले किसी भी काम नहीं लगता है और अपने छज्जेदार कमरे में रेडियो डिस्को की मांग कर रही हैं। गौरी के नैन कटीले और उसकी कमर पर लम्बी चोटी लटक रही हैं। वही पिया भी अपनी गौरी की सारी मांग पूरी करने को तैयार हैं।
Dhamakni Chal Song Lyrics
मैं चलू धमकणी चाल
के चप्पल बाटे की मँगवाई दीज्ये
चाहे कितना भी काम करा लीजे
कच्चे में नाही लागे जिया x2
कमरा हो छज्जेदार पिया x2
जामे होप जाली को तार
रेडियो डिस्को को लगवाई दीज्यो
चाहे कितना भी काम करा लीजे
मैं चलू धमकणी चाल
के चप्पल बाटे की मँगवाई दीज्ये
चाहे कितना भी काम करा लीजे
मेरी दोनो आँख मोटी मोटी x2
मेरी कमर पे लटके डबल चोटी x2
मेरे संग चाल तू भरतार
के मुने एक टच का फोन दुवाई दीज्ये
चाहे कितना भी काम करा लीजे
मैं चलू धमकणी चाल
के चप्पल बाटे की मँगवाई दीज्ये
चाहे कितना भी काम करा लीजे
मेरे छः छोरा छः छोरी है x2
तू अबहू बतावे थोड़े है x2
तू चल मेरे भरतार के तूने
तेरी नसबंदी करवाई दीज्ये
चाहे कितना भी काम करा लीजे
मैं चलू धमकणी चाल
के चप्पल बाटे की मँगवाई दीज्ये
चाहे कितना भी काम करा लीजे
मेरा प्यारा देश हरयाणा है x2
ये रामसिंह का गाना है x2
तू चल मेरे भरतार
के तू अल्फ़ा की सीडी ले लीज्ये
चाहे कितना भी काम करा लीजे
मैं चलू धमकणी चाल
के चप्पल बाटे की मँगवाई दीज्ये
चाहे कितना भी काम करा लीजे
अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||