रेखा शेखावत व रेखा मीणा अभिनीत राजस्थानी गीत समधन में आवाज लक्ष्मी चौधरी ने दी हैं। राजस्थानी एल्बम के निर्माता गोपाल सैनी व बाबूलाल सैनी हैं। डायरेक्टर चाँद द्वारा निर्देशित गाना अल्फ़ा म्यूजिक एण्ड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
अपनी प्यारी समधन से दूसरी समधन गले मिल रही हैं और दोनों डीजे पर नाच रही हैं। दोनों एक दूसरे के पहन पनाब रहन सहन के बारे में बता रही हैं और एक दूसरे से हंसी मजाक कर रही हैं। दोनों समधन एक दूसरे के पिया की बुराई रही हैं और दोनों काफी हंस रही हैं।
Samdhan Song Lyrics
गोरी गोरी समधन प्यारी प्यारी समधन
समधन गजबण कूदरी रे
डीजे पर खाये मचोला रे x2
ब्यान तेरो नाक केरी सी फाँक
ए मतना काटे आँख तू स्याणी स्याणी झांख
हा काई गुण लाग्यो सुख रही रे
समधन करले समडोला रे
डीजे पर खाये मचोला रे
डाट तेरो झोल घूँघट को पट खोल
ब्याईडा ने बोल फेर मचा रमझोल
कुनसा बलम ने पूछ रही
तेरो जोबन खाये झोला रे
डीजे पर खाये मचोला रे
जोबन तू डाट करदूँगी खड़ी खाट
हो रही बारह बात ब्याईडो रहियो नाच
मोटी मोटी आँख सूजरी रे
खाले ने सुई भोला रे
डीजे पर खाये मचोला रे
ब्यान तेरा लटका भावे सई तूने गटका
लक्ष्मी का देख खटका अल्फ़ा कैसेट्स में झटका
रामअवतार ने यू दिख रही काई और खिलावे बाला रे
डीजे पर खाये मचोला रे
अन्य राजस्थानी गाने :
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||