श्याम जी का स्पेशल भोग एल्बम का राजस्थानी गीत जाट की लुगाई लॉन्च कर दिया गया है | रिलीज़ सॉन्ग में आवाज सिंगर सुनील शर्मा और अंजू शर्मा ने दी है | जाट की लुगाई डिवोशनल खाटू के श्यामधणी का भक्ति सॉन्ग है |
Song: Jaat Ki Lugaai
Album: Shyam Ji Ka Special Bhog
Singer: Sunil Sharma , Anju Sharma
Music Label: Chetak Cassettes
Jaat Ki Lugaai Song Lyrics
आनो हैं तो आजा मत ने करे ने आतक
नही आवेगो श्याम जी आज मचेगी जंग
श्याम धणी इन भक्ता भी तने ज़रूरत पड़ जागी x2
आज मेरी गाड़ी अड़ री से कदे तेरी भी अड़ जागी x2
(कदे लाड़ू कदे पेड़ा बर्फी खीर चुरमा खावे से
सेब संतरे रोज भक्त की मेवा भेट चढ़ावे से )x2
पाँच सात दिन भूखा रहज़ा सारी अकड निकल जागी x2
आज मेरी गाड़ी अड़ री से कदे तेरी भी अड़ जागी x2
(मैं जानूता मेरी लाज बाबा जी आज बचावेगा
भक्त निकल जा काम बिगड़जा फेर बता कब आवेगा) x2
के बेरा था मेरी जाटनी मेले के में बिछड जागी x2
आज मेरी गाड़ी अड़ री से कदे तेरी भी अड़ जागी x2
(बिना जाटनी घर सुना हो क्यू कर दिल डाडूगा
आज सुनो फरियाद मेरी थारी शीरानी बाठुगा ) x2
मैने जाटनी ना पाई तो घरा लड़ाई छिड़ जागी x2
आज मेरी गाड़ी अड़ री से कदे तेरी भी अड़ जागी x2
(श्याम जी बोले मत घवरावे किस्मत तेरी बदल जाएगी
आज रात सत्संग के मा तेरी जाटनी मिलजागी )x2
आज मेरी गाड़ी अड़ री से कदे तेरी भी अड़ जागी x2
क्या जाट की लुगाई गाना आपको पसंद आया ? इस तरह के और राजस्थानी गानो का आनंद लेने के लिए देखते रहिए Marwadisong.in |