Home Haryanvi काला दामन – हरियाणवी सॉन्ग | Renuka Panwar | Lyrics

काला दामन – हरियाणवी सॉन्ग | Renuka Panwar | Lyrics

काला दामन हरियाणवी लोकगीत योगी अंजना ने लिखा है जिसे हरियाणा की सर्वश्रेष्ठ गायिका रेणुका पंवार ने गाया है। इस गाने का संगीत फोक बीट योगी ने तैयार किया जो की बहुत अच्छा है।

Advertisement

इस गाने को के.डी और रेणुका पंवार पर फिल्माया गया है। इस गाने का वीडियो मनी शेरगिल ने बनाया है जो की बहुत अच्छा है।

Kala Daman Song Lyrics

मेरी छन छन बोले तागड़ी
पटियाला जुत्ती हो
मेरी छन छन बोले तागड़ी
पटियाला जुत्ती हो

मेरे काले रंग के दामन की
या झोल कसूती हो
मेरे काले रंग के दामन की
या झोल कसूती हो

ये छोरे ताने मारे से
तू किसका करे शिकार बता

Advertisement

कित ते टू टू लेयावे से
कित पाया तने बाजार बता
हां कित टू टू लेयावे से
कित पाया तने बाजार बता
बे माता ने गढ़ दी ले काय
दिन की छुट्टी हो

मेरे काले रंग के दामन की
या झोल कसूती हो
मेरे काले रंग के दामन की
या झोल कसूती हो

सोने में पीली कर राखी
ऊपर ते गोरा रंग मेरा

परियां वर्गा कर राखे से
मेरे पिया ने ढंग मेरा
हां परियां वर्गा कर राखे से
मेरे पिया ने ढंग मेरा
इतना रखे ख्याल मेरा
ना थावे सुत्ति हो

मेरे काले रंग के दामन की
या झोल कसूती हो
मेरे काले रंग के दामन की
या झोल कसूती हो

Advertisement

मेरी तारा आली चुनडी का
सारे चले जिकरा हो
योगी मरजाना शोंकी से
मेरे पे गाने लिख रया हो

योगी मरजाना शोंकी से
मेरे पे गाने लिख रया हो
रोज़ चाट के सोवे से
मेरे नाम की भभूति हो

मेरे काले रंग के दामन की
या झोल कसूती हो
मेरे काले रंग के दामन की
या झोल कसूती हो
या झोल कसूती हो

भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||