Home Haryanvi कौन तने – हरियाणवी सॉन्ग | Renuka Panwar | Lyrics

कौन तने – हरियाणवी सॉन्ग | Renuka Panwar | Lyrics

‘कौन तने’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में रेणुका पंवार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वही गीतकार हैं मनोज मुंताशिर और रेणुका पंवार | रेणुका पंवार की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।

Advertisement

इस गीत का म्यूजिक अमाल मालिक ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘कौन तने न्यू प्यार करेगा’ टी सीरीज की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।

Kaun Tujhe – Haryanvi Song Lyrics

हर पल तने सोचूं मैं, तुझमे हे खोई रहती हूँ
तेरे दिल के अंदर मैं, धड़कन बनके धड़कती हूँ

नाम तेरा जद लेवे कोई, तेरे नाम से हामी भरती हूँ
कौन तने न्यू प्यार करेगा, जिस तरिया मैं करती हूँ

तू ऐ से दुनिया मेरी, तू ऐ से मेरा जहां
बिन कहे सुन ल्यूं मैं, जो तेरे दिल में छुपा

Advertisement

सुण ये सदायें, कहवे से हवाएं
तुझमे मेरी दुनिया बसी

तेरा बिना जो जीना पडे, उस पल ते मैं डरती हूँ
कौन तने न्यू प्यार करेगा, जिस तरिया मैं करती हूँ

तेरे इश्क़ की हवा, रूह ने मेरी छू गयी
केसा यो जादू करया, मैं अब मैं ना रही

केसा सफर है, ना कोई भी डर है
दिल मेरा जावे रे उड़ा

Advertisement

तू बारिश बनके आया, मैं बूँद की तरह बरसती हूँ
कौन तने न्यू प्यार करेगा, जिस तरिया मैं करती हूँ

भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||