राजस्थानी डीजे सॉन्ग ‘मेरा जिगर में’ में आवाज रंगलाल गुर्जर ने दी हैं। मारवाड़ी डांस कलाकार नीलू ने इस शानदार वीडियो सांग में अहम् भूमिका निभाई हैं।
यह सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की नयी प्रस्तुति हैं। राजस्थानी एल्बम सॉन्ग ‘मेरा जिगर में’ के निर्माता गोपाल सैनी व निर्देशक बाबूलाल सैनी है।
Mera Jigar Mein Song Lyrics
मेरा जिगर में खटके से
तेरी सूरत भोली भाली
मेरा काड़ कालजा ले गई
डीजे पर नाचन वाली
शान रूप की क्या चर्चा
वा रंग की गोरी गोरी
मेरा दिल पर चोट मारगी
नाचन वाली छोरी
वा सपना में भी देखे छे
उकी वा अदा निराली
मेरो काड़ कालजा ले गई
डीजे पर नाचन वाली
उकी मुंगफली सी देख आंगली
उकी सुवा जैसी नाक
या चाल मोरनी सी चाले
वा ख़ूब जमाई धाक
उके केश कमर पर लटके
ज्यों देखा वा नागिन काली
मेरो काड़ कालजा ले गई
डीजे पर नाचन वाली
लाल लाल से होंठ हूर के
चावल जैसा दांत
आ हाइट पूरी लेरी गजबन
पांच फुट का गात
ओ एम.कॉम की करें पढाई
वा ना बैठी छे ठाली
मेरो काड़ कालजा ले गई
डीजे पर नाचन वाली
गाड़ी छाती हो गई
ना आँख रात ने लागी
हां अल्फा कैसेट जोरा बाजे
सबका मन में भागी
रंगलाल करें परचार या
गुरु सु शिक्षा पाली
मेरो काड़ कालजा ले गई
डीजे पर नाचन वाली
स्वच्छता अपनाओ |
देश को विकास के पथ पर लाओ ||