लेटेस्ट बॉलीवुड हिंदी सांग ‘मिस हैरां’ में आवाज सुपरस्टार एक्टर सिंगर टाइगर श्रॉफ और निशा शेट्टी ने दी हैं। बॉलीवुड फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का यह सॉन्ग टी सीरीज की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
‘मिस हैरां’ सुपरहिट गीत के मुख्य कलाकार टाइगर श्रॉफ और तारा सूतरिया हैं। इस गाने का म्यूजिक ए आर रहमान ने कंपोज किया हैं, साथ ही गाने के लिरिक्स मेहबूब कोतवाल ने लिखे हैं।
Miss Hairan Song Lyrics
ऐ
ओ मिस हैरां
हैरानी क्या
दिल ज़िंदा है तो
हलचल थोड़ी होगी ना
ओ मिस हैरां
सुन सुन तो ज़रा
धीरे धीरे मुझमे शामिल
हो रही है क्या
ऐ ईई ये
फुर्सत के लम्हे
ऐ ईई ये
अपने ही नग्मे
तो तुम गुन गुन करते रस्ते
छोड़े ले दिल की गालिया
हैला
चल हाथ मिलाए
हैला
परवाज़ लगाए
हेल
रफ़्तार बढाए
हैला
चल हाथ मिलाए
हैला
परवाज़ लगाए
हेल
रफ़्तार बढाए
कभी मिले सहरा रस्ते में
और साया ना हो
तो में अपने इन हाथों में
धुप भर लूँगा
या हो घना सा जंगल
शाम जा चढ़ा अँधेरा हो
तो अपनी आँखों की नींदे ही
सारी तुझको दे दूंगा
तो
ओ मिस हैरां
हैरानी क्या
दिल ज़िंदा है तो
हलचल थोड़ी होगी ना
ओ मिस हैरां
सुन सुन तो ज़रा
धीरे धीरे मुझमे शामिल
हो रही है क्या
ऐ ईई ये
फुर्सत के लम्हे
ऐ ईई ये
अपने ही नग्मे
तो तुम गुन गुन करते रस्ते
छोड़े ले दिल की गालिया
हैला
चल हाथ मिलाए
हैला
परवाज़ लगाए
हेल
रफ़्तार बढाए
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान ||