पंजाबी एल्बम का सुपरहिट सॉन्ग ‘पाकिस्तान’ मनकीरत ओलख की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। लेटेस्ट डीजे मिक्स पंजाबी सांग में आवाज सुपरस्टार सिंगर मनकीरत ओलख ने दी हैं।
‘पाकिस्तान’ सुपरहिट गीत के मुख्य कलाकार मनकीरत ओलख हैं। इस गाने का म्यूजिक डीजे फ्लो ने कंपोज किया हैं, साथ ही गाने के लिरिक्स जिता ने लिखे हैं।
Pakistan Song Lyrics
पाकिस्तान तू सेड होगी ओह
बिलोंग करदी लाहौर नु ओ सी
गल हैल्लो तो वि अग्गे तुर पई
पहला करदी इग्नोर मैनु सी
गल कित्ती मैं पंजाबी च जदों
कहन्दी उर्दू ही मुझे आती है
उर्दू ही मुझे आती है
(जदों होब्बीज दे बारे पुछेया
कहन्दी गोली वि चलानी आती है
मैं वि झट रिप्लाई सट्टेया
तेरे जैसी भी पटानी आती है) x2
(जदो पौंदा सी मैं फोटो कोई वि
लिख भेजदी सुभान अल्लाह सी
मैं भी ब्यूटीफुल कहनो हट्टेया
लग कहन गया माशाअल्ला सी) x2
टाइट होये ने सी पारी मँग लई x2
कहन्दी शर्म सी मुझे आती है
(जदों होब्बीज दे बारे पुछेया
कहन्दी गोली वि चलानी आती है
मैं वि झट रिप्लाई सट्टेया
तेरे जैसी भी पटानी आती है) x2
गोली गाली चल जाती है
यहाँ पर भी आम जी
करते है हम खडका दड़का
रोज 6 बजे शाम जी
हाँ फ्लो है कहते मुझे सोनिये x2
चंडीगढ़ विच तेरे
(बम्ब बुम्ब फेंक देते
यार है अथरे मेरे) x2
हो बम्ब बुम्ब फेंक देते
(ओनु पुछेया प्यार की हुँदा
कहन्दी शादी के बाद जो होता
हो जीते जीते नु ओ कहन लग पई
काश पैदा तू लाहौर में होता) x2
मनकिरत नु सदा नखरो x2
प्यारी छोरियां पसंद आती है
(जदों होब्बीज दे बारे पुछेया
कहन्दी गोली वि चलानी आती है
मैं वि झट रिप्लाई सट्टेया
तेरे जैसी भी पटानी आती है) x2
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान ||