लेटेस्ट हिंदी सांग ‘शादी करके ले जाएगा मुझे’ में आवाज सुपरस्टार सिंगर मिलिंद गाबा ने दी हैं। बॉलीवुड एल्बम का यह सॉन्ग टी सीरीज की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
‘शादी करके ले जाएगा मुझे’ सुपरहिट गीत के मुख्य कलाकार मिलिंद गाबा और प्रिया गाबा हैं। इस गाने का म्यूजिक एम जी (मिलिंद गाबा) ने कंपोज किया हैं, साथ ही गाने के लिरिक्स असली गोल्ड ने लिखे हैं।
Shaadi Karke Le Jayega Mujhe Song Lyrics
(तेरी मेरी मेरी तेरी एक कहानी
तू मेरा राजा ओ राजा
मैं हूँ तेरी रानी) x2
तेरे साथ खुशी से रह लूंगी
जो तू शादी करके ले जाएगा मुझे
मैं वापस मइके आ जाऊंगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे
(कभी शक ना करुँगी वादा है
मुझे प्यार जो तुझसे ज्यादा है) x2
किसी लड़की का लफड़ा हुआ अगर
उस लड़की का जीवन आधा है
अगर ये हरकत तू कर देगा हाँ
तो शिव शंकर ही बचाएगा तुझे
तेरे साथ खुशी से रह लूंगी
जो तू शादी करके ले जाएगा मुझे
मैं वापस मइके आ जाऊंगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे
मेरी पेशेंस पे तू मत जइयो
बड़ा गरम ये मेरा माथा है
है प्यार तो प्यार है ठीक मगर
मुझे गुस्सा भी तुझपे आता है
हो जो मेरा फोन उठाया ना
जो मुझे कॉल मिलाया ना
जो तूने एक बार भी मुझे
गलती से रुलाया ना
तो मेरा इश्क़ जो मीठा लगता तुझे
वो फिर ज्यादा नमक भी खिलायेगा तुझे
तेरे साथ खुशी से रह लूंगी
जो तू शादी करके ले जाएगा मुझे
(मैं वापस मइके आ जाऊंगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे) x2
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान ||