‘सोने की तगड़ी’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में सपना चौधरी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, वही गीतकार हैं बिट्टू सोरखी | कविता शोबू की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।
इस गीत का म्यूजिक गुलशन म्यूजिक ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘सोने की तगड़ी’ वाट्स रिकार्ड्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
Sone Ki Tagdi Song Lyrics
सुरमा लगाया मन्ने पहला सिंगार में
एंडी सी रे साडी बांड होई सु रे त्यार मैं
हो बस एके से कसर जद बात बिगड़ी
हो तू ल्याया क्यूँ ना हो सोने की तगड़ी x3
मेरी नाक पड़ी सुनी सुनी नथनी तू ल्याता ना
सुने सुने पैरा की झांजर गड़ाता ना x2
रे जाने सोरखी तू काल थी मैं क़्याते झगड़ी
हो तू ल्याया क्यूँ ना हो सोने की तगड़ी x3
(जी तो कर मेरा बी के पूरी गिरकाऊ मैं
तागड़ी या बाजे जब लक्क मटकाऊ मैं) x2
हो चालू करके ने सिंगार दिखे पूरी बगड़ी
हो तू ल्याया क्यूँ ना हो सोने की तगड़ी x3
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||