सज्जन सिंह गहलोत द्वारा निर्देशित मारवाड़ी सॉन्ग पियाजी बसे परदेस पी.आर. जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। इस गीत में आवाज सोनू जोशी व रामकिशोर दाधीच ने दी हैं। सॉन्ग का म्यूजिक काली और सुगन बुचेति ने कंपोज किया हैं व गीत के बोल रामकिशोर दाधीच ने तैयार किये हैं ।
फागुन महीना आने पर गौरी अपने परदेस बसे पिया का इंतजार कर रही हैं और गौरी को उसकी याद सता रही हैं। बलम को भी अपनी सजनी की याद सता रही हैं और जल्दी ही होली का त्यौहार आने पर अपनी गौरी पर पास आएगा। अब गौरी किसके संग होली खेलेगी यह विचार करके रो रही हैं उधर पिया अपनी गौरी के साथ होली खेलने के लिए उत्साहित हो रहा हैं और होली में धमाल मचाने के लिए गौरी के पास आ रहा हैं।
Piyaji Base Pardes Song Lyrics
अरे पीव जी बसे परदेशा में फागण रो मेलो कोई रोज को भरे
होली रो त्यौहार गौरी दिखे म्हाने आवतो पहलोडी गाड़ी में बेगो आवसु
के महीनो फागण रो रे बलम जी परदेशा में के बेगा आवो रे
मैंने थारी याद सतावे रे
अरे कीन संग होली खेलु एकली पड़ी फागण में रोउ मैं तो घडी रे घणी
दौड़यो दौड़यो आयो गौरी आयो थारे बारहणे होली तो खेलाला दोनों साथ में
के महीनो फागण रो रे बलम जी परदेशा में के बेगा आवो रे
मैंने थारी याद सतावे रे
अरे चंग बाजे ढोल बाजे उड़े रे गुलाल फागण में छोरा छोरी करे रे धमाल
परदेशा सु आयो गौरी ल्यायो मैं तो गुलाल रे गोरा गोरा गाल रंगवा
के महीनो फागण रो रे बलम जी परदेशा में के बेगा आवो रे
मैंने थारी याद सतावे रे
अन्य राजस्थानी गाने :
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||