Home Bhajan राधा जी की पायल | Sanju Meena | Lyrics

राधा जी की पायल | Sanju Meena | Lyrics

‘राधा जी की पायल’ राजस्थानी राधा कृष्ण भजन अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की नयी प्रस्तुति हैं। इस गाने में आवाज संजू मीणा ने दी हैं। राजस्थानी एल्बम गीत ‘राधा जी की पायल’ के निर्माता गोपाल सैनी व निर्देशक बाबूलाल सैनी है।

Advertisement

मारवाड़ी डांस कलाकार नीलू ने ‘राधा जी की पायल’ इस राजस्थानी भजन में अहम् भूमिका निभाई हैं। वही इस गाने के लेखक हैं मदन राव धानोता |

Radha Ji Ki Payal Song Lyrics

राधा जी की पायल बाजे
कानुड़ा की बाँसुरी
राधा जी की पायल बाजे
कानुड़ा की बाँसुरी
कोई छम छम…
कोई छम छम नाचे रे
या गढ़ की गुज़री
कोई छम छम नाचे रे
या गढ़ की गुज़री

कान्हा थारी बंसी
म्हारो छीन लियो चेन
या कान्हा थारी बंसी
म्हारो छीन लियो चेन
दिन म्हारो कट जावे
कटे नही रेन
दिन म्हारो कट जावे
कटे नही रेन
मैं तो भागी दौड़ी…
मैं तो भागी दौड़ी आई रे
सहेलिया से पूछ री
कोई छम छम नाचे रे
या गढ़ की गुज़री

राधा जी की संग में नाचे
सारी सखियाँ साथ
राधा जी की संग में नाचे
सारी सखियाँ साथ
मीठी मीठी बंसी बाजे
बाजे मांझल रात
मीठी मीठी बंसी बाजे
बाजे मांझल रात
म्हारो चमके…
ओ म्हारो चमके नोसर हार
पायल की बाजे घुघरी
कोई छम छम नाचे रे
या गढ़ की गुज़री

Advertisement

मदन राव धनोता वासी
तर्ज बनाई प्यारी
मदन राव धनोता वासी
तर्ज बनाई प्यारी
संजू के सिर हाथ रखो तुम
मोर मुकुट बनवारी
संजू के सिर हाथ रखो तुम
मोर मुकुट बनवारी

अल्फ़ा कैसेट में…
अल्फ़ा कैसेट में धूम मचाए
तर्ज लगे फूटरी
कोई छम छम नाचे रे
या गढ़ की गुज़री

स्वच्छता अपनाओ |
देश को विकास के पथ पर लाओ ||

Advertisement