लेटेस्ट राजस्थानी रोमांटिक सॉन्ग थारे बिना में आवाज रामरतन स्वामी ने दी हैं व गाने का म्यूजिक आर.आर स्वामी ने कंपोज किया हैं। राजस्थानी एल्बम हिट्स का सॉन्ग पी.आर.जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। गीत के निर्माता व निर्देशक सज्जन सिंह गहलोत हैं ।
पिया के मन में गौरी की प्यारी सूरत बस गई हैं और उसके बिना पिया को कुछ अच्छा नहीं लगता है। हर साँस में अब उसी का नाम और गौरी के बिना उसका जीना दुस्वार हो गया हैं। अब दिन रात गौरी की याद पिया को सताने लगी हैं और उसके नैनो से नीर निकल रहा हैं। नीले गंगन में चंदा चमक रहा हैं और उसकी प्रकार पिया के मन का पंक्षी बोल रहा हैं।
Thare Bina Song Lyrics
ऐ कुछ भी नहीं थारे बिन तू ही तू सारे दिन
म्हारे मनड़ा में बसगी थारी थारी प्यारी सूरत
हर साँस पर नाम हैं थारो तू हैं यार खुदा की मूरत
जीणो ना थारे बिन तू ही तू सारे दिन
जब श्याम सुंदरी आवे हैं म्हारा नैणा नीर बहावे
थारी याद मैंने मरजाणी दिन रात घणी तडपावे
जीणो ना थारे बीन तू ही तू सारे दिन
ऐ कुछ भी नहीं थारे बिन तू ही तू सारे दिन
आम्बा में चंदो चमको डागलिये चांदनी डोले
म्हारा भोला सा दिलडा में कोई प्रेम को पंक्षी बोले
कुछ भी ना थारे बीन तू ही तू सारे दिन
ऐ कुछ भी नहीं थारे बिन तू ही तू सारे दि
अन्य राजस्थानी गाने :
- डीजे वाला उड़बा दे झणकारो
- मन भर निरखण दे
- जोधाणा री सैर करादूं ओ बनड़ी
- सांवरिया रस्तो देख रही राधा जी
- फागण में कोयल बोले
गांधीजी के सपने को कीजिए साकार |
स्वच्छता हो देश मे आपार ||