Home Bhajan बाबा के मंदिर को | Baba Ke Mandir Ko with Lyrics

बाबा के मंदिर को | Baba Ke Mandir Ko with Lyrics

Click to watch Baba Ke Mandir Ko Rajasthani song from Album Runicha Mahi Amrit Barse NOW in full HD.

Advertisement

राजस्थानी भजनो में बाबा रामदेव जी का भक्तिमय भजन बाबा के मंदिर को गायक कलाकार गुरबंस राही ने गाया| राजस्थानी लेखक गुरबंस राही का लोकभजन में सुंदर कार्य देखे| सज्जन सिंह के निर्देशन में नये एल्बम के भजन का आनंद लीजिए|

रूनिचा माही अमृत बरसे एल्बम से बाबा के मंदिर को भजन गुरबंस राही ने लिखा| PRG Music and Films Studio के द्वारा भजन को राजस्थानी कलाकारो के प्रदर्शन के साथ देखिए|

Song: Baba Ke Mandir Ko
Album: Runicha Mahi Amrit Barse
Singer: Gurbans Rahi
Music: Remo

Baba Ke Mandir Ko Song Lyrics

बाबा के मंदिर को स्वर्गो सा बना हैं
इस धाम रूनिचे को स्वर्गो सा बना हैं
सेवा में करो अर्पण जो कुछ भी चढ़ाना हैं x2
बाबा के मंदिर को स्वर्गो सा बना हैं
सेवा में करो अर्पण जो कुछ भी चढ़ाना हैं

Advertisement

चाहे तन से सेवा हो चाहे धन से हो सेवा
होता विकार वोही सही जो मॅन से हो सेवा
बाबा ने दिया हमको वो क़र्ज़ लोटना हैं
बाबा के मंदिर को स्वर्गो सा बना हैं
सेवा में करो अर्पण जो कुछ भी चढ़ाना हैं

बाबा रामदेव विकास ये कष्ट अनोखा हें
ज़न जागर्ति से जुड़ने का अच्छा मौका हैं
अभियान सफाई से मंदिर चमकाना हैं
बाबा के मंदिर को स्वर्गो सा बना हैं
सेवा में करो अर्पण जो कुछ भी चढ़ाना हैं

कुलदीप सिंह बाबा की सोच निराली हैं
मंदिर चमकाने की मशाल जगानी हैं
हर कोना हो रोशन संदेश पहुचाना हैं
इस रामदेवरा को सुंदर सा बना हैं
सेवा में करो अर्पण जो कुछ भी चढ़ाना हैं

सेवा से मिले मेवा जो श्रद्धा से करते हैं
खाली झोली बाबा एक पल में भरते हैं
ऐसा मौका रही फिर हाथ ना आना हैं
सेवा में करो अर्पण जो कुछ भी चढ़ाना हैं

Lyrics: Gurbans Rahi
Music Lable: PRG Music and Films Studio
Category: Devotional Baba Ramdev Ji Bhakti Song
Director : Sajjan Singh Gehlot

Advertisement

लेटेस्ट राजस्थानी गानो को देखने के लिए हमेशा याद रखे Marwadisong.in |