राजहंस जांगिड़ द्वारा निर्देशित मारवाड़ी सॉन्ग धोरा माहि बोल्यो रिमझिमियो मालाणी म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। लेटेस्ट सांग 2018 में आवाज अजय प्रजापत ने दी हैं। सॉन्ग का म्यूजिक मिस्टर रेमो ने कंपोज किया हैं व गीत के बोल तारा रकना ने तैयार किये हैं।
धोरा वाली धरती में मोर मीठा मीठा बोल रहा हैं और गौरी अपने पिया के संग सांवरिया के द्वार जा रही है। बाबा के दर्शन करके अपनी अर्जी लगा रहे हैं और पुत्र प्राप्ति का वर मांग रही हैं। बिकाना शहर में कोयल की मीठी मीठी बोली सबके मन भा रही हैं और सांवरिया की कृपा होने से धोरा वाली धरती में रिमझिम रिमझिम बरसात हो रही हैं।
Dhora Mahi Bolyo Rimjhimiyo Song Lyrics
धोरा माही बोल्यो रे रिमझिमियो रे मीठोई बोल्यो रे
चालो पिया जी सांवरिया ने खीर जिमावा रे
धोरा माही बोल्यो रे रिमझिमियो रे मीठोई बोल्यो रे
बीकाणा में मिल गई कोयलड़ी भर भर चाली रे
संगड़ा माही जावे रे कोयलियो मीठा ही गावे रे
धोरा माही बोल्यो रे रिमझिमियो रे मीठोई बोल्यो रे
पोकरणा में आई रे कोयलड़ी घूमर घाले रे
सांवरिया री कृपा घणेरी रिमझिम बरसे रे
धोरा माही बोल्यो रे रिमझिमियो रे मीठोई बोल्यो रे
रूणिचा में पुगी रे कोयलड़ी मीठी मीठी ल्याई रे
डाली ने जिमावे सांवरिया ने घडी घड़ी पूछे रे
धोरा माही बोल्यो रे रिमझिमियो रे मीठोई बोल्यो रे
अन्य राजस्थानी गाने :
विकसित हो राष्ट्र हो हमारा |
स्वच्छ हो देश हमारा ||