आमज माता का नया राजस्थानी सुपर हिट भजन डीजे जोर को बाजे आमज माता का दरबार में जिसमे आवाज सुरीले गायक कलाकार ने दी हैं। गाने का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कम्पोज किया हैं। मारवाड़ी सॉन्ग चेतक कैसेट्स की नयी प्रस्तुति हैं।
मैया रानी के मेले में भक्त जमकर नाच रहे हैं। मेला का आनंद लेते हुए झूला झूल रहे हैं। माता के मेले में लाखो यात्री आते हैं और माता रानी के दर्शन पाते हैं। मैया के भक्त प्रसादी और लाल चुनरी लेके आते हैं।
DJ Jor Ko Baje Aamaj Mata Ka Darbar Mein Song Lyrics
मोटोडी मूँछा को ढोलो म्हारो माडा रे सामी देखे
मैं तो देखी मान गुर्जर का रे डीजे जोरा चला
मेरी मैया का मेला में जमकर मैं ही नाचा
ज़ैपुरिया साफा को रे राजन म्हारा रे सामी नहाळे
ना माल गुर्जर का रे ढोला मैने हिंदा
म्हरी आमज का मेला में दिल में म्हारे आवे
सासू को बिल मेयो रे साजन म्हारा उ टेडो चाले
पर नही मानू मेला में हिन्दो मैं ही ख़ासु
म्हारी आमज का मेला में चक्र मैं ही हिंदू
बारंग सिधो तीखो रे जन्म म्हारी सामी नहाळे
ना देख मान गुर्जर का प्रसादी म्हाने खिला
म्हरी आमज का मेला में डटकर मैं ही जीमा
अन्य राजस्थानी गाने :
- मेलो बरवाड़ा में देखुलू
- जानू टैटू मन्डवाले थारा गोरा हाथा मे
- प्यारो लागे मंदरिया
- बरसो म्हारा काला बादल
- गुर्जर मैने मेलो दिखादे
स्वच्छता है महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||