सज्जन सिंह गहलोत द्वारा निर्देशित मारवाड़ी डीजे सॉन्ग गाया वाली वार तेजाजी पी.आर.जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं । लेटेस्ट सांग 2018 में आवाज अमृत राजस्थानी ने दी हैं। सॉन्ग का म्यूजिक ए.बी ब्रॉस ने कंपोज किया हैं व गीत के बोल अमृत राजस्थानी ने तैयार किये हैं।
तेजाजी लीलण पर सवार अपना वचन निभाने जा रहे हैं। लाछा बिलखती हुई तेजाजी के पास जा रही हैं और उसकी गाये छुड़ाके लाने के लिए बोल रही है। वही तेजाजी लाछा के आंसू पूछते हुए उसकी सारी गाय छुडाके लाने का वचन दे रहे हैं और लीलण पर सवार पर रण में दुश्मनो से गाय छुडाके ला रहे हैं।
Gaya Wali Vaar Tejaji Song Lyrics
आज तेजाजी चढग्या अरे गाया वाली वार
तेजाजी म्हारा गाया वाली वार वचन निभाया
निभायो बेटो जाट को दुनिया में जीवे
जाट धोल्यो चढ़ग्यो गाया वाली वार
आई रे लाछा रोती ओ बिलखती आई रे
पास या गुजरी लाछा
गाया लेग्या मीणा चोर दुनिया में जीवे
आज तेजाजी चढग्या अरे गाया वाली वार
ओ मतना रोवे ये बिलखे ये आज गुजरी लाछा
रोवे क्यों बिलखे आज गाया मैं तो ल्यावासा जी आज
आज तेजाजी चढग्या अरे गाया वाली वार
अन्य राजस्थानी गाने :
गांधीजी के सपने को कीजिए साकार |
स्वच्छता हो देश मे आपार ||