तेजाजी के खरनाल्या में पूजाने से जाट जाति में उनकी प्रसंसा का सलोना गीत “जाटा में जाट भलो” जिसमे तेजाजी की बहन राजल बाई और उनकी पत्नी पेमल के नाम का गुण गान भी दिखाया गया हैं | लीलण घोड़ी के अस्वारी होने से उनके भाले में जिस प्रकार की चमक बिखरती हैं यहीं गुण जगत संसार में तेजाजी के शौर्य को बतलाता हैं| कमलेश सिंग की गर्जना रूपी आवाज़ में तेजाजी की महिमा से भरे वीडियो को देखकर झूम उठे|
जाट जाति में तेजाजी ने अपनी शुरवीरता का प्रदर्शन करते अपनी घोड़ी लीलण पर सवार होकर हाथ में भलकता हूवा भाला लेकर लाछा गुज़री की गायो को बचाने दुश्मनो से जा भीड़े|जिनकी महिमा में कई भक्तो की नैया पार लगाने के साथ साथ राजस्थान में हर जगह तेजाजी का नाम संवरता गया|
Also Watch: जेठ महीने बैरन बाजे Tejaji Bhajan
Jaata Mein Jaat Bhalo Song Lyrics
जाटा में जाट भलो रे जाति रो तेज़ल नाम को
खरनाल्या माही पूज़ावे तेजाजी बेटो जाट को
बतसोजी को रे लालो रामकंवारी रो लाड़लो
खरनाल्या माही पूज़ावे तेजाजी बेटो जाट को
राजल को रे बीरो कोई पेमल को भरतार हो
खरनाल्या माही पूज़ावे तेजाजी बेटो जाट को
थारी लीलण की अस्वारी हाथा में भालो सोवणो
खरनाल्या माही पूज़ावे तेजाजी बेटो जाट को
थारे नाम को झम्लो गाजे तेजाजी थारे नाम को
खरनाल्या माही पूज़ावे तेजाजी बेटो जाट को
थारे कमलेश सिंग गुण गावे देखो छोरो मेवाड़ को
खरनाल्या माही पूज़ावे तेजाजी बेटो जाट को
जाटा में जाट भलो रे जाति रो तेज़ल नाम को
खरनाल्या माही पूज़ावे तेजाजी बेटो जाट को
Source: YT
There are some errors in the lyrics by the chance, so you can intimate us if you find any error in the lyrical part.
Song: Jaata Mein Jaat Bhalo
Singer: Kamlesh Singh
Lyrics: Kamlesh Singh
Music Label: PRG Music and Films Studio
Marwadisong.in के साथ जुड़कर आप तेजाजी के दिव्य कार्यो और उनके द्वारा किए गये साहसिक, धर्म की रक्षा में बलिदान के गीत को रोमांचक अंदाज़ में देख सकते हैं|