घनश्याम पाटोदिया द्वारा निर्देशित मारवाड़ी डीजे सॉन्ग जानू म्हारी मिलबा आजा श्री कृष्णा कैसेट्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। लेटेस्ट सांग 2018 में आवाज युवराज मेवाड़ी ने दी हैं। सॉन्ग का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कंपोज किया हैं व गीत के निर्माता तरुण हसनी हैं।
प्रेमी अपनी जानू से दूर जा रहा हैं और वो उसे मिलने के लिए जल्दी बुला रहा हैं। आशिक अपनी प्रेमिका को बार बार फ़ोन मिला रहा हैं पर उसका फ़ोन बीजी आ रहा हैं और आशिक को उसकी याद सत्ता रही हैं। उसके गोरे गोरे गाल और घूँघट में आशिक को बहुत प्यारी लगती लग रही हैं। जानू पहली आशिक को शादी मिल और उसका दिल लूट के ले गई।
Janu Mhari Milba Aaja Song Lyrics
कोटा के उदयपुर जानू गाडी म्हारी जासी
मिलबा ने जल्दी आजा गाड़ी लेट होरी
फ़ोन थारो बीजी आवे कुणसू बाता लागी
मिलबा ने जल्दी आजा देर घणी होरी
ठंडी ठंडी रात जानू याद थारी आसी
जीव कोनी लागे दिल माही बसगी
अरे शादी माही मिल जानू हाय हेलो करगी
गोरा गोरा गाल ने तू घूंघट में दिखागी
अरे सत्य नारायण गुर्जर सागरीय बुलासी
अरे के के पस्वा सांभरी यो डीजे पर नचवासी
अन्य राजस्थानी गाने :
विकसित राष्ट्र की हो कल्पना |
स्वच्छता को होगा अपनाना ||