जाट कुल में अवतरित वीरो के वीर जिसे लीलण घोड़ी का सवार कहा गया| उनकी वीरता के ऐसे ही गौरक्षा और कलयुग में पूजाये जाने वाला गीत “कंवर तेजाजी” जिसमे जाट जाति में अवतार लेने वाले तेजाजी के नाम में उनके द्वारा किए गये परोपकारी कार्यो और उनके नाम को जाट जाति में अलग अलग जगह पूजाये जाने का बखान किया गया हैं | महेंद्र प्रजापत बदाना की आवाज़ में बाबूलाल कुचेरा के शब्दो का आनंदमय एल्बम “जियो तेजाजी जाट” के मनोरजन भरे गीत को देखिए|
चौधारियो की आन बान शान को बढ़ाने वाले दिव्यपुरुष का जाट भाइयो में जोश भर देने वाला गीत जिसमे तेजाजी की सच्ची महिमा के गुण गान के साथ साथ उनके जीवन में किए करे धार्मिक कार्यो और दिन दुखियारो की आशा पूर्ण करने में अपना जीवन बिताया| वीरो में वीर तेजाजी के भक्तो के जयकारो में उनका नाम सदेव आसमान में विजयमान रहेगा|
Also Watch: Tejalal Thari Bandori Nikle Latest Tejaji Song New 2016
Kanwar Tejaji Song Lyrics
तेज़ल लीलण अस्वारी हैं
ये जाट कुल अवतारी हैं
ये वीरा रा हैं वीर कंवर तेजाजी
दिन दिन वो जाट तेजाजी
जियो जियो रे कंवर तेजाजी
दहाड़ जी घोलीया रा जाया
ये रामकंवारी रा हुल्यारा
यो कुल रो बढ़ायो मान कंवर तेजाजी
दिन दिन वो जाट तेजाजी
जियो जियो रे कंवर तेजाजी
तेज़ल हीरा रा हैं वीरा
रानी पेमल रा हो भरतारा
थारे भालो सोवे हाथ कंवर तेजाजी
दिन दिन वो जाट तेजाजी
जियो जियो रे कंवर तेजाजी
कलयुग में थे पूजवाया जी
गाया का थे रखवाला जी
हैं जग में अमर नाम कंवर तेजाजी
दिन दिन वो जाट तेजाजी
जियो जियो रे कंवर तेजाजी
महेंद्र प्रजापत गाया जी
बदाना गाव कहाया जी
थे तो बेड़ो कर दीज्यो पार कंवर तेजाजी
दिन दिन वो जाट तेजाजी
जियो जियो रे कंवर तेजाजी
तेज़ल लीलण अस्वारी हैं
ये जाट कुल अवतारी हैं
ये वीरा रा हैं वीर कंवर तेजाजी
दिन दिन वो जाट तेजाजी
जियो जियो रे कंवर तेजाजी
Source: YT
There are some errors in the lyrics by the chance, so you can intimate us if you find any error in the lyrical part.
Song: Kanwar Tejaji
Singer: Mahendra Prajapat Badana
Album: Jiyo Tejaji Jaat
Lyrics: Babulal Kuchera
Music Label: PRG Music and Films Studio
लोकगीतो और भजनो का बार बार आनंद लेने के लिए आप हमारी वेबसाइट Marwadisong.in से जुड़े रहे और अपने और अपने परिवार के मनोरंजन के लिए हमारे द्वारा लाए जाने वाले नये और मीठे भजन और लोकगीत देखते रहिये ।