सजनी के गोरे गोरे हाथ पे लगी मेहंदी अपने पिया को रास आये, ऐसा ही सबको पसंद आने वाला नया राजस्थानी गीत “मेहंदी राचनी” जिसे विजय कुमार, हीना सेन ने अपनी मीठी आवाज़ में गाकर इस गीत की शोभा और बढ़ा दी। सजनी अपने साजन की नाम की मेहंदी अपने गोरे गोरे हाथ में लगवाकर अपने पिया को दिखाती हैं और साजन को उसकी सजनी की सोजत मेहंदी रास आती हैं। ज्योति वाशुदेव सिंह ने इस लुभाने वाले प्यारे-प्यारे गीत के बोल लिखे हैं । “था संग प्रीत लगाई” एल्बम के इस शानदार मनोरंजन से भरे गीत को देखिये MarwadiSong.in पर Full HD में।
तीज त्योहार आते ही सजनिया के मंन में एक नई उमंग के साथ अपने हाथो में अपने साजन की नाम मेहंदी लगवाती हैं। सजनी की मेहंदी की महक से पूरा घर को महक उठता हैं। और साजन अपनी गणगौर रूपी सजनीयो के पास आते हैं। और सजनीयो के गोरे गोरे हाथ में मेहंदी राचनी देखकर साजन के मंन को रास आती हैं। और साजन अपनी सजनीयो के साथ उनके रंग में रंग जाते हैं।
Also Watch: Mehandi Rachani
Mehandi Rachani Song Lyrics
म्हारा नवल बन्ना सिरधार आई
सावन री पुहार (मेहंदी राचनी) x4
थारा मेहंदी रचा हाथ
म्हारे हिवडे उपर रात
मेहंदी राचनी x4
सोजत सू मँगवाई मेहंदी
प्रेम शीला बटवाई जी
(नन्दल बाई हाथ रचाया
तीज त्योहार आई जी ) x2
मेहंदी राचनीx4
इन मेहंदी की महक सू महके
म्हारो यो घरवार जी
(कामँगारी गोरडी
गज्बन नैन कटा रा ) x2
मेहंदी राचनी x4
मनन्डा रा मोती नैना री ज्योति
थे साहिब चित चोर जी
(थे म्हारा ईशर ढोला
मैं थारी गणगौर जी)
मेहंदी राचनीx4
(चंदा थारी चाँदनी
धुँधली रात जी) x2
घूँघट में जो चाँद छिपो हैं
उकी नायरी बात जी
मेहंदी राचनी x4
Source: Song
There are some errors in the lyrics by the chance, so you can intimate us if you find any error in the lyrical part.
Song: Mehandi Rachani
Album: Tha Sang Prit Lagai
Singer: Vijay Kumar, Heena Sen
Writer: Jyoti Vashudev Singh
Rajasthani Vivah Geet तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं तो अब आप भी Marwadisong.in से जुड़कर देखिये नये विवाह गीत ।