राजस्थानी डीजे सॉन्ग ‘समय बड़ी बलवान’ में आवाज प्रकाश चन्द गुर्जर ने दी हैं। मारवाड़ी डांस कलाकार रेखा मीणा ने इस शानदार वीडियो सांग में अहम् भूमिका निभाई हैं।
यह सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की नयी प्रस्तुति हैं। राजस्थानी एल्बम सॉन्ग ‘समय बड़ी बलवान’ के निर्माता गोपाल सैनी व निर्देशक बाबूलाल सैनी है।
Samay Badi Balwan Song Lyrics
गंडक भगायो गेसलो तो बड़ में चढ गया ऊंट
सतगुरु की ठोकर लगी तो गधा गया बेकुंठ
राम नाम ऐसो नहीं जो हर कोई लेवे लूट
अरे अंगिंति जूता पडे जब जाए खोपड़ी फूट
प्यारा मेरा समय बड़ी बलवान
समय मत मानजे झूठी
प्यारा मेरा समय बड़ी बलवान
समय मत मानजे झूठी
प्यारा मेरा समय बड़ी बलवान
समय मत मानजे झूठी
समय समय की बात जग में समय की बात
क्या कोई समय का दिन बड़ा दुनिया में कोई समय की रात
जब बाण लगो लक्ष्मण के
बजरंग बली उठा लयो संजीवन बूटी
प्यारा मेरा समय बड़ी बलवान
समय मत मानजे झूठी
प्यारा मेरा समय बड़ी बलवान
समय मत मानजे झूठी
प्यारा मेरा समय बड़ी बलवान
समय मत मानजे झूठी
नर का के बड़ा दुनिया में समय बड़ी बलवान
क्या भील लूटी गोपिया जद अर्जुन वे बन
अरे वो बलवान देखता रहगो
जब भील वन में गोपिया लूटी
प्यारा मेरा समय बड़ी बलवान
समय मत मानजे झूठी
प्यारा मेरा समय बड़ी बलवान
समय मत मानजे झूठी
प्यारा मेरा समय बड़ी बलवान
समय मत मानजे झूठी
स्वच्छता अपनाओ |
देश को विकास के पथ पर लाओ ||