लेटेस्ट बॉलीवुड हिंदी सांग ‘शोले’ में आवाज सुपरस्टार गायक विशाल, बैनी, सहिथी और हरिका ने दी हैं। बॉलीवुड फिल्म आरआरआर का यह सॉन्ग टी-सीरीज की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
‘शोले’ सुपरहिट गीत के मुख्य कलाकार एन टी आर, राम चरण और आलिया भट्ट हैं। इस गाने का म्यूजिक एम एम करीम ने कंपोज किया हैं, साथ ही गाने के लिरिक्स रिया मुख़र्जी ने लिखे हैं।
Sholay Song Lyrics
जिसपे यूँ मर मिटे लहरा वो झंडा, हर गली घर में है लोहे का बंदा x2
झंडा लोहा लाठी टूटी, चीता योध्दा धुँआ शोले
उजले शोले, ओ जलते शोले, जिगरा शोले, दिल पे है शोले
जले जले शोले, बेचैन शोले, धरती हिला के ये हर सीमा तोड़े
जिसपे यूँ मर मिटे लहरा वो झंडा, हर गली घर में है लोहे का बंदा
आजा आजा हमदम एक हम बने, दिल में खुशी गूंजी है धड़कने
झुके नही कभी भी ये पलटने, अरे सुबह हुई तोड़ी सभी बंदिसे
अपने तो मन में अब भड़के है शोला, दम है किसी को कर मुकाबला
लोहा ज्वाला गोला भाला, जागा बेटा बोलो शोले
कर्मठ शोले, कलकत्ता शोले, उज्वल शोले, गुजराती शोले
क्रांति है शोले, चित्तूरु शोले, तीर से तेज जो तिरनल वेली शोले
जिसपे यूँ मर मिटे लहरा वो झंडा, हर गली घर में है लोहे का बंदा
छूटे नही मिल कर ये हाथ रे, सर पर कफ़न बाँधा है जाट ने
जब भी बीगल बाजेगा जित का, मन नाच उठेगा और दिल झूमेगा
छुटा रे अँधेरा खुद पे तू रख भरोसा, साथ हमेसा मिले दिल को दिलासा
आजा राजा बाजा, जीता जाता ज्वाला पूछे शोले
प्रबल ये शोले, पंजाबी शोले, थके ना ये शोले, अँधूरि शोले
पावन शोले, अल्लाहसी शोले, विजयवार है ये वीर मराठा शोले
जिसपे यूँ मर मिटे लहरा वो झंडा, हर गली घर में है लोहे का बंदा x2
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान ||