विनोद सैनी की आवाज में तेजाजी को मेलो भादवा में ज़ोर को भर छ सॉन्ग तेजाजी महाराज का राजस्थानी भजन हैं। इस गीत के निर्माता गोपाल सैनी व निर्देशक बाबूलाल सैनी हैं। मारवाड़ी एल्बम का सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एण्ड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं।
तेजाजी का मेला आने पर गौरी पर पैदल पैदल खरनाल्या गांव की ओर प्रस्थान कर रही हैं। भादवा महीना होने पर रीमझीम रीमझीम बारिश हो रही हैं। गौरी अपने हाथो में ध्वजा उठाये हुए बाबा का जयकारा लगा रही हैं और भक्तो के टोले में शामिल हो रही हैं।
Tejaji Ko Melo Bhadwa Mein Jor Ko Song Lyrics
तेजाजी को मेलो भादवा में ज़ोर को भर छ x2
भादवा में ज़ोर को भर छे मेलो भादवा में ज़ोर को भर छ
तेजाजी को मेलो भादवा में ज़ोर को भर छ x2
थारा थान का माले जगमग ज्योत जले छ
काला का खायोडा ने थे तेजाजी ठीक कर छ
तेजाजी को मेलो भादवा में ज़ोर को भर छ x2
थारे घी गुलगला नारेला को भोग लगे छ
ढोल मंजीरा झालर बाजे सिर पर सिमर धुले छ
तेजाजी को मेलो भादवा में ज़ोर को भर छ x2
आवे भादवा को महीनो बिंदोरी भी खूब निकले छ
दसे को मेलो भीड़ घनी सब ज़य ज़यकार कर छ
तेजाजी को मेलो भादवा में ज़ोर को भर छ x2
अल्फ़ा का गाना डीजे माले खूब बजे छ
विनोद सैनी तेजाजी का प्यारा प्यारा भजन कर छ
तेजाजी को मेलो भादवा में ज़ोर को भर छ x2
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||