पंजाबी फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग ‘यार मेरा’ गीत एम पी थ्री की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। लेटेस्ट डीजे मिक्स पंजाबी सांग में आवाज सुपरस्टार गायक जस मानक ने दी हैं।
‘यार मेरा’ सुपरहिट गीत के मुख्य कलाकार जस मानक और गुरी हैं। इस गाने का म्यूजिक खुद जस मानक ने कंपोज किया हैं, साथ ही गाने के लिरिक्स भी जस मानक ने लिखे हैं।
Yaar Mera Song Lyrics
कैसे तुझे छोड़ दे
रिश्ता ये तोड दे
तेरे बिना कौन है सहारा
तैनू देख जीने आ
खान्दे नहीं पिन्दे आ
तेरे बिना मेरा होणा नहीं गुजारा
तू छड जाना ऐ जो
फिर ना बुलाना ऐ जो
दिल किवें लगदा ऐ तेरा
(तू ही तां इक यार मेरा
तू ही तां इक यार मेरा
तैनू देख जीने आ) x2
जिंदगी च गम है
गम में ही हम हैं
तेरे लिए ही मैं
जो सेहता हाय
वजह तू बता दे यार
क्यूं आखें नम हैं
दिल मेरा पुछता ये रहता
मजबूर करी ना
कदे दूर करी ना
अखियां दे अग्गो तेरा चेहरा
(तू ही तां इक यार मेरा
तू ही तां इक यार मेरा
तैनू देख जीने आ) x2
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान ||