मंगल सिंह की आवाज में बोल म्हारी जानुडी एक दो तीन सॉन्ग देव म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं। इस गीत का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कंपोज किया व गीत के निर्माता मंगल सिंह रावत और भागचन्द गुर्जर हैं।
बजरंग बालाजी की जगत में महिमा भारी हैं। बाबा के दर्शन करते हुए भक्त बाबा की भक्ति में लीन हो जाते हैं। बाबा दुखियारे भक्तो के रोग कष्ट दूर करते हैं। भक्त बाबा के फूलमाला और चूरमे का प्रसाद लेके जाते हैं। बाबा के दरबार में जाकर बांझड़िया पुत्र प्राप्ति का वर मांगती है और बाबा भी खशियो से बांझड़िया का दामन भर देते हैं।
Bol Mhari Janudi Ek Do Teen Lyrics
बोल म्हारी जानुडी एक दो तीन
बुळ्या का बालाजी के होजावा लीन
बुळ्या को बालाजी म्हारो मोटो रे सेठ
सब दुखड़ा ने देवे ऐ मेट
बोल म्हारी गौरडी चार पांच छह
फूल माला और प्रसादी तू ले
सियाराम के पायक दूत
डाकनिया भूतनिया भागे ये दूर
बोल म्हारी गौरडी सात आठ नौ
बालाजी म्हारी झोली भर देवेलो
बोल म्हारी जानुडी ग्यारह बारह तेरहा
पाप कटेल्या तेरा मेरा
अन्य राजस्थानी गाने :
- गोरी म्हारी चाल कनखेड़ी
- रूणिचा को मेलो आयो रे
- जोगणिया माँ का मेला में
- इंद्र राजा गाजे रे
- बरस बरस इंद्र राजा ( कल्याण धणी )
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||