ट्विंकल वैष्णव अभिनीत राजस्थानी गीत लूर फागण में आवाज इंद्रा धावसी व बेबी अमीना ने दी हैं। राजस्थानी एल्बम गीत के निर्माता मुकेश सुराणा हैं । सज्जन सिंह गहलोत द्वारा निर्देशित गाना पी.आर.जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। गाने का म्यूजिक काली पी.आर.जी और सुंगन बुचेती ने कम्पोज किया हैं।
फागुन महीने में पिया अपनी गौरी ने नाक बाली लेकर आ रहा हैं और गौरी अपनी गोद में बच्चे को खिला रही हैं। गौरी की सासु बच्चे को गीत गाकर उसे सुलाने की कोशिश कर रही हैं। गौरी ने होठो पर लाली आँखों में सुरमा सारे महल में अपने पिया का इंतजार कर रही हैं और महल में किसी परदेसी की आवाज सुनकर गौरी बड़ी खुश हो रही हैं पर गौरी के पिया अभी तक नही आये हैं और उसके सारे सपने झूठे लगने लगे हैं।
Loor Fagan Song Lyrics
मेला उ नारदीया ल्याया लीलाणी उ टीको रे
एकरे बालुदो ल्याया नाक टीको रे
के गीगो गोदया में वाह वाह गीगो झोल्या में
सासु जी हालरियो गावे रे के गीगो गोदया में
अरे म्हारो बीरो जी बेरो बायो हल्दी काडा ल्याया रे
या कुण री लुगाईया लड़ लड़ मरगी रे के दाना बेपुवो
वाह वाह दाना बेपुवो ये माइया पचेरी पटके रे
होठा लाली काजल घाल महला माही सूती रे
ब्याहकर री झणकार सु झलक ने उठी रे के कोनी आया रे
वाह वाह कोनी आया रे सपना की बाता झूठी पड़ेगी
कठे साहिब जी
अन्य राजस्थानी गाने :
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||