नया राजस्थानी लोकगीत राजस्थानी धरती पे जन्मे शूरवीर मीणा म्यूजिक की तरफ से शानदार प्रस्तुति हैं। गीत में आवाज पपशु गुर्जर ने दी हैं। “राजस्थानी धरती पे जन्मे शूरवीर” एल्बम गीत के निर्माता प्रकाश गुर्जर हैं। इस गीत का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कम्पोज किया हैं।
राजस्थानी भूमि शूरवीरो की जन्म भूमि हैं। इस धरती की रक्षा करते हुए शूरवीरो ने अपना बलिदान दिया हैं। तेजाजी रामदेव जी और गोगा जी इस धरती के लोकदेवता हैं। रूप की रानी पद्मावती ने अपने सम्मान के लिए प्राण त्याग दिए थे। वीरो के वीर पृथ्वीराज चौहान और महराणा प्रताप जैसे वीरो की आज भी राजस्थानी धरती पर जय जय होती हैंऔर भक्ति की मिशाल मीरा बाई हैं।
Rajasthani Dhari Pe Janme Shurveer Song Lyrics
राजस्थानी भूमि पर जन्मे शूरवीर
जय हो जय हो राजस्थानी वीरा
घणी खम्मा खम्मा हो राजस्थानी वाला
तेजाजी राजस्थानी रामदेव जी राजस्थानी
गोगा जी राजस्थानी राजस्थानी हैं यह लोकदेवता
जय हो जय हो राजस्थानी वीरा
रूप की रानी थी पद्मावती
अपने सम्मान के लिए जो हर करी
सारी दुनिया जिसे सम्राट मानी
वीर भोजराज मेरो राजस्थानी
पद्मिजी राजस्थानी मिथल जी राजस्थानी
कला जी भूमि वाला
जय हो जय हो राजस्थानी वीरा
करणी माता जी मैया जमूर राजस्थानी
महाराजा सूरजमल मेरो राजस्थानी
वीरो के वीर पृथ्वीराज चौहान
गौ महराणा प्रताप मेरो राजस्थानी
भामाशाह राजस्थानी वटिया जी राजस्थानी
पुष्कर हैं तीर्थो का मामा
जय हो जय हो राजस्थानी वीरा
गावे बलिदान जिसका जाना जावे
गोस्वामी भक्त पन्नाधाय राजस्थानी
राजस्थान की या गाथा पपशु गुर्जर गाता
भक्ति की मिशाल बाई मीरा
जय हो जय हो राजस्थानी वीरा
अन्य राजस्थानी गाने :
विकसित हो राष्ट्र हो हमारा |
स्वच्छ हो देश हमारा ||