लक्ष्मी चौधरी की आवाज में शेखावटी लहंगो सॉन्ग खाटूश्याम जी का राजस्थानी भजन हैं। इस गीत के निर्माता गोपाल सैनी, बाबूलाल सैनी हैं निर्देशक डायरेक्टर चाँद हैं। मारवाड़ी एल्बम का सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एण्ड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं।
खाटूश्याम के दरबार में बाबा के भक्त दर्शन करते हुए अपने मोबाइल फोटो खींच रहे हैं। फागुन की ग्यारस को बाबा के द्वार मेला लगता हैं और बाबा के रंगीले भक्त इसमें शामिल होते हैं। जगह जगह पैदल यात्रियों के लिए बाबा के भक्त भोजन प्रसादी का आयोजन करते हैं और डीजे के नाचते हुए बाबा के भक्त खाटू नगरी पहुंचते हैं।
Shekhawati Lehango Song Lyrics
खाटूश्याम के सुपर जाटणी
सेल्फी उतारे से x2
तेरो रे शेखावटी लहंगो
दिल में बछीड़ मारे से x2
बछीड़ मारे से रे
दिल में बछीड़ मारे से
तेरो रे शेखावटी लहंगो
दिल में बछीड़ मारे से x2
बोनट पे रे बैठ आई रे पटेलन
देखल्यो रे खटका x2
लाग्या रे डीजे माले धमीडा
मारे डील का लटका x2
डील का लटका रे
के मारे डील का लटका
लागया रे डीजे माले धमीडा
मारे डील का लटका
तेरो रे शेखावटी लहंगो
दिल में बछीड़ मारे से x2
पहर गला में माडलियो रे
हाथा में रे बंगड़ी x2
तेरो रे वेल्वेट को लहंगो
गोटा पती की रे चुनरी x2
पती की रे चुनरी
गोटा पती की रे चुनरी
तेरो रे वेल्वेट को लहंगो
गोटा पती की रे चुनरी x2
देखो रे अल्फ़ा को कमाल जाटणी
या भी होगी निहाल…
लक्ष्मी चौधरी अल्फ़ा में
इब्ब मांड दी चालो
नाचा रे दे दे ठुमका
जाटनिया रे रामअवतार लिखबा लो
तेरो रे शेखावटी लहंगो
दिल में बछीड़ मारे से x2
अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :
गांधीजी के सपने को कीजिए साकार |
स्वच्छता हो देश मे आपार ||