बीरबल सिंह साईवाड और राजन शर्मा की आवाज में अजी मैने जाबादयो नंदलाल सॉन्ग श्री कृष्णा जी का राजस्थानी भजन हैं। इस गीत के निर्माता बाबूलाल सैनी, गोपाल सैनी व निर्देशक चाँद हैं। मारवाड़ी एल्बम का सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं।
पनघट पर जाती हुई गुजरी का कान्हा हाथ पकड़कर उससे मीठी मीठी बाते कर रही हैं वही गुजरी घर के काम व सास के डर से कान्हा से दूर जा रही हैं। लेकिन कान्हा गुजरी का पीछा नहीं छोड़ रहा हैं और गुजरी के द्वारा बार-बार विनत करने पर कान्हा उसे पहले माखन खिलने की शर्त पर उसका पीछा करना छोड़ रहा हैं।
Aji Mane Jaba Dyon Nand Lal Song Lyrics
अजी मैने जाबादयो नंदलाल घर में सास में लड़ेली रे
ए कोन्या जबादू गुज़री बता म्हारो काई करेली ये
सास लड़ेली रे घर में सास लड़ेली
कोन्या जाबादू गुज़री कोन्या जाबादू
अजी मैने ना ना..ओजी मैने, कोन्या जाबादू
ओजी मैने जबादयो नंदलाल घर में सास में लाड़ेली रे
ए कोन्या जबादू गुज़री बता म्हारो काई करेली ये
(घर में काम प द्यो छै सारो
तू के करलेली म्हारो) x2
अरे काई बिगडेलो थारो जद म्हारे मार पड़ेली रे
ओजी मैने ना ना..अजी मैने कोन्या जाबा दू
ओजी मैने जबादयो नंदलालघर में सास में लाड़ेली रे
ए कोन्या जबादू गुज़री बता म्हारो काई करेली ये
मैने माखन देजा पहली
जाजा नाप चारी तू गेली
ज़्यादा तू मत कर बदफैली म्हारो के करलेली ये
कोन्या… ए कोन्या जबादू गुज़री बता म्हारो काई करेली ये
ओजी मैने जबादयो नंदलाल घर में सास में लाड़ेली रे
(तू घनो गजब को गोलो
मैं टाबर भोलो डोलो) x2
अब मत कर ज़्यादा रोलो दुनिया बेहम धरेली रे
ओजी मैने ना ना..अजी मैने कोन्या जाबा दू
ओजी मैने जबादयो नंदलालघर में सास में लाड़ेली रे
ए कोन्या जबादू गुज़री बता म्हारो काई करेली ये
बीरबल सिंह राजन गावे कानूडो माखन खावे x2
अल्फ़ा कैसेट्स मन भावे घर घर खूब बजेली रे
ए कोन्या… ए जबादू गुज़री बता म्हारो काई करेली ये
ओजी मैने जबादयो नंदलालघर में सास में लाड़ेली रे
अन्य राजस्थानी गाने :
- मारी गुलेल मटकी ने फोडियो
- तेजाजी री पोल
- जाटा रा भंवर म्हारा केसरया कंवर
- डिग्गी जी की यात्रा चाला
- लीलण को सिणगार करयो तेजो राजकुमार
स्वच्छता अपनाओ |
देश को विकास के पथ पर लाओ ||