2017 का नया डीजे राजस्थानी सॉन्ग चाल म्हारी घरनार देव म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं। गीत का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स में कम्पोज किया हैं। युवराज मेवाड़ी ने गाने में आवाज दी हैं। इस गीत के निर्माता मंगल सिंह और भागचंद गुर्जर हैं।
पांडोली के सग जी की महिमा भारी हैं। लाखो भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते हुए उनके चरणों में शीश झुखाते हैं। जोड़े से नर नार बाबा के दरबार में धोक लगाते हैं। बाबा की ढोल नगाड़ो के साथ साँझ सवेरे की आरती होती हैं। बाबा भक्तो के दुखडो मिटाते हैं और उन पर सदैव अपनी कृपा बनाये रखते हैं।
Chal Mhari Gharnar Lyrics
पांडोली का सग जी के चाल घर नार
धीरज का जडूला माही लुल लुल नाच
आपा पांडोली का सगजी के चाला ये
ये तो दुखड़ा सब का मिटावे ये
फूल प्रसादी लेले, लेले घरनार
जोड़ा सु धोखा आपा सग जी दरबार
याके ढोल नगाड़ा बाजे रे
धीरज गुर्जर का जडूला उतरे ये
गुर्जर को लडको सोणो ये
पांडोली का सग जी का मोटो दरबार
जोड़ा सु जावे बठे कई नर नार
नवरात्रा मेलो भारी लागे ये
बांझड़िया रो नाम मिठावे ये
याके ढोल नगाड़ा बाजे रे
बठै घणी गुजरिया नाचे ये
पाली को तो डीजे बाजे पांडोली के माही
पुष्कर रतन डीजे तो ले आये
याके डीजे रा धमीड़ा लागे रे
बठे भक्त दीवाना नाचे रे
अन्य राजस्थानी गाने :
- रूणिचा को मेलो आयो रे
- जसोलगढ़ मे बनिया धाम
- बजरंग बालाजी को धाम तगड़ो
- भगता को दया निधान (DJ मिक्स) बालाजी भजन
- प्यारो लागे मंदरिया
स्वच्छता का रखिए ध्यान |
स्वच्छता से देश बनेगा महान ||