Home Bhajan धोळी धोळी ध्वजा उठा | Prakash Mali, Mamta Rangili | Lyrics

धोळी धोळी ध्वजा उठा | Prakash Mali, Mamta Rangili | Lyrics

चिंटू प्रजापत द्वारा निर्देशित मारवाड़ी डीजे सॉन्ग धोळी धोळी ध्वजा उठा राजस्थान म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। लेटेस्ट सांग 2018 में आवाज प्रकाश माली और ममता रंगीली ने दी हैं। सॉन्ग का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कंपोज किया हैं।

Advertisement

बाबा की ध्वजा उठाकर भक्त रूणिचा की ओर प्रस्थान कर रहे हैं और बाबा जयकारा लगा रहे हैं। रूणिचा के मार्ग में जगह जगह भंडारे लगे हुए और भक्त लोग प्रसादी का आनंद ले रहे हैं। रूणिचा मार्ग में बस भक्तो के टोले नजर आ रहे हैं। मार्ग में ब्रह्माजी का मन्दिर आने पर पैदलयात्री पुष्कर में ठहर रहे हैं और ब्रह्माजी के दर्शन कर रहे हैं।

Dholi Dholi Dhwaja Utha Song Lyrics

धोळी धोळी ध्वजा उठा बाबा की यात्रा रूणिचा चाली
रूणिचा चाली यात्रा रूणिचा चाली
धोळी धोळी ध्वजा उठा बाबा की यात्रा रूणिचा चाली

आंकड़ कांकड़ में भंडारा गजब बाबा का लागे
बाबा का लागे भंडारा बाबा का लागे
आंकड़ कांकड़ में भंडारा म्हारा बाबा का लागे

सड़कया धोळी पड़गी देख यात्रा चाली बाबा के
चाली बाबा के यात्रा चाली बाबा के
सड़कया धोळी पड़गी देख यात्रा चाली बाबा के

Advertisement

आग्यो ब्रह्माजी को मंदिर पुष्कर धोकता चाला
धोकता चाला पुष्कर धोकता चाला
आग्यो ब्रह्माजी को मंदिर पुष्कर धोकता चाला

अन्य राजस्थानी गाने :

स्वच्छता अपनाओ |
देश को विकास के पथ पर लाओ ||

Advertisement