Home Bhajan बालाजी भजन ( DJ मिक्स ) | Birbal Singh | Lyrics

बालाजी भजन ( DJ मिक्स ) | Birbal Singh | Lyrics

जय हो बजरंग बाला की लेटेस्ट DJ मिक्स भजन में आवाज बीरबल सिंह ने दी हैं व गाने के निर्माता गोपाल सैनी हैं । राजस्थानी एल्बम का सॉन्ग अल्फ़ा म्यूज़िक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं । बीरबल सिंह लिखित गीत के निर्देशक बाबूलाल सैनी हैं।

Advertisement

बालाजी को दुनिया याद करती हैं और उनके चरणों में धोक लगाती हैं। लाल लगोठा हाथ में घोटा और शरीर पर सिंदूर हैं। भक्त भी बाबा के दर्शन पाने के लिए पीछे नहीं रहते हैं। बाबा के भजनो में भक्त दीवाने होके नाचते हैं।

Jai Ho Bajrang Bala Ki Song Lyrics

बालाजी ने दुनिया ध्यावे चरणा माही धोक लगावे
अरे भगत दीवाना नाचे रे ज़य हो बजरंग बाला की
कोई भगत दीवाना नाचे रे ज़य हो बजरंग बाला की

बाँधे हरदम लाल लगोठो हाथा माही रखे घोटो
सिंदूरी थोडो साझे रे ज़य हो बजरंग बाला की
कोई भगत दीवाना नाचे रे ज़य हो बजरंग बाला की

बालाजी का दर्शन पावा पान फूल नारीयळ चढ़ावा
कोई मतना रिजो पाछे रे ज़य हो बजरंग बाला की
कोई भगत दीवाना नाचे रे ज़य हो बजरंग बाला की

Advertisement

जो भी साचा मंन सू ध्यावे बिगड़ी सबकी बात बनावे
यो कर्मा की रेखा खाछे रे ज़य हो बजरंग बाला की
कोई भगत दीवाना नाचे रे ज़य हो बजरंग बाला की

बीरबल सिंह महिमा गावे अल्फ़ा कॅसेट धूम मचावे
कोई धमा चोकड़ी मचे रे ज़य हो बजरंग बाला की
कोई भगत दीवाना नाचे रे ज़य हो बजरंग बाला की

अन्य राजस्थानी गाने :

विकसित हो राष्ट्र हो हमारा |
स्वच्छ हो देश हमारा ||

Advertisement