Home Bhajan नाचू घूमर घाल ने | Yogendra Kudiya | Lyrics

नाचू घूमर घाल ने | Yogendra Kudiya | Lyrics

नाचू घूमर घाल ने, जो एक लेटेस्ट Dj सॉन्ग हैं, पी.आर.जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की नयी पेशकश हैं। राजस्थानी एल्बम गीत के लेखक योगेंद्र कुड़िया और निर्देशक सज्जन सिंह गहलोत हैं। इस गाने में आवाज योगेंद्र कुड़िया ने दी हैं। जबकि गाने का म्यूजिक जे.एम. डी स्टूडियो ने कंपोज किया।

Advertisement

भक्त बाबा के मेले डीजे पर घूमर नृत्य कर रहे हैं और पिया अपनी गौरी के संग में में बाबा के दरबार पैदल पैदल आ रहे हैं। हर साल लाखो भक्त के दर्शन करने आते हैं और मनइच्छा फल पाते हैं। बाबा का थाम निराला और बाबा की महिमा निराली हैं। रूणिचा के मार्ग में पैदल यात्रियों के लिए बाबा भक्त जगह जगह भंडारे कर आयोजन करते हैं।

Nachu Ghoomar Ghaal Ne Song Lyrics

बाबा थारा मेला में नाचूली घूमर घाल ने
बाबा थारा मेला में
डीजे की तो धमचक लागे बाबा थारा मेला में
बाबा थारा मेला में नाचूली घूमर घाल ने
बाबा थारा मेला में

पैदल पैदल थारे आउ बालम जी ने साथै ल्यौ
आउ थारे ठेठ मैं
बाबा थारा मेला में नाचूली घूमर घाल ने
बाबा थारा मेला में

अजमल जी रा कंवरा हो थे मैणा दे रा लाला हो थे
आवा थारे जोड़ा सु
बाबा थारा मेला में नाचूली घूमर घाल ने
बाबा थारा मेला में

Advertisement

अन्य राजस्थानी गाने :

स्वच्छता का रखिए ध्यान |
स्वच्छता से देश बनेगा महान ||

Advertisement