बन्ना हरीया-हरीया साफा डीजे मिक्स राजस्थानी सॉन्ग 2018 में आवाज सुदा डीजे खरा ने दी हैं। मारवाड़ी एल्बम हिट्स का गाना पी.आर. जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। सुदा डीजे खरा ने गीत के बोल लिखे व गाने का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कम्पोज किया। इस गाने के निर्देशक सज्जन सिंह गहलोत हैं।
हरे रंग का साफा बांधके बन्ना अपनी गौरी के घर आँगन जा रहे हैं और बन्नी की सुंदरता के आगे आज चाँद भी फीका नजर आ रहा हैं। बन्नी के घर आँगन लगे बीचो बीच मेहंदी के पेड़ के पास बन्ना ठहरे हुये हैं और बन्नी की माँ सम्मान करते हुये उनके चरण स्पर्श कर रहे हैं। वही मार्ग में बन्नी की सहेलिया बन्ना से हंस हंसकर बाते कर रही हैं।
Banna Hariya Hariya Safa Song Lyrics
बन्ना हरीया-हरीया साफा बाँध आँगने म्हारे आव्यो जी
बन्ना मारुति मोटर में बैठ घरा म्हारे आव्यो जी
बनना फॉरचुनर ने गाड़ी ने लेर अँगने म्हारे आव्यो जी
बन्ना आंगन मेहंदी रो झाड़ बठे तो रुक जाजो जी
बन्ना मम्मी जी मिल जाजो थे आज बठे तो रुक जाजो जी
बन्ना सहेलिया रो हसनो स्वभाव मार्ग मत जाजो जी
बन्ना काकोसा रो आकरो स्वभाव थे रूस्या मत जाजो जी
बन्ना गोरया-भूरा में मंडग्यो ब्याव सत्तू नारायण परने जी
बन्ना श्रवण जीजाजी देखो आज बंदोली माही नाचे जी
बन्ना सत्तू नारायण परने आज शिवाजी रा लड़का जी
बन्ना सत्तू नारायण परने आज देवू जी रा लड़का जी
बन्ना पवन बिरो नाचे आज बंदोली माही नाचे जी
अन्य राजस्थानी गाने :
स्वच्छता है महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||