Click to watch Hum Sevak Darbaar Ke Rajasthani New song NOW in full HD.
हम सेवक दरबार के इस राजस्थानी डांस सॉन्ग में आवाज़ सिंगर सुनील इन्दोरिया ने दी हैं जबकि लिरिक्स शिशपाल ने तैयार किए हैं | मारवाड़ी एल्बम का गाना चेतक की ओर से प्रस्तुत खाटू के राजा श्याम का भजन हैं |
Song: Hum Sevak Darbaar Ke
Singer: Sunil Indoria
Lyrics: Shishpal
Music Label: Chetak Cassettes
Hum Sevak Darbaar Ke Song Lyrics
कदे भक्ता ने आकर देख सांवरा बैठा मूँछ बनाईकर
कदे हाल चाल म्हारा पूछ लिया कर हम सेवक दरबार के
तेरा नाम का डंका भारी बाजे हैं संसार में x2
थोडो दया म्हारे पे करदे बापा कमी नही भंडार में
(छपन भोग लगावन की ना बाबा म्हारी फ़ुर्सत से
मंहगाई की मार मार की टोटे में ज़मिदारी से ) x2
या नाव फसी मजदार में तू आके ढाका मर्द
कदे हाल चाल म्हारा पूछ लिया कर हम सेवक दरबार के
(भक्ता की ये श्याम तने कदे ज़रूरत पड़ जागी
तेरे एक इशारे रे म्हारी गाड़ी पार उतार जागी ) x2
इब झोली भरदे साँवरिया हम खड़े तेरे दरबार में
(कदे आता जाता श्याम धणी म्हारा गाँव में बेड़ा मारलिए
कृष्ण जांगिड़ फ़ौजी पे कर बाबा इतने हसन दिए )x2
कदे हाल चाल म्हारा पूछ लिया कर हम सेवक दरबार के
(तेरे भंडारे में कमी नही बाबा शीष्के दानी ये
तीन लोक का दाता सेना तेरे से कुछ छानी रे ) x2
तू सिर पे रखड़े हाथ संवारे कदके खड़े कतर में
राजस्थानी भजन हो या हो एल्बम के गाने, Marwadisong.in लेकर आए है राजस्थानी एंटरटेनमेंट का मजेदार मसाला |